GK - मध्यकालीन भारत इतिहास
- भारत पर आक्रमण करने वाला प्रथम मुस्लिम शासक कौन था ? Ans - मुहम्मद-बिन-कासिम
- मुहम्मद-बिन-कासिम कहां से आया था ? Ans - अरब
- उसने भारत के किस क्षेत्र पर हमला किया था ? Ans -712 ई. में पश्चिमोत्तर भारत
- मुहम्मद-बिन-कासिम के आक्रमण के समय सिंध का शासक कौन था ? Ans - दाहिर
- मुहम्मद बिन कासिम ने कौन-से क्षेत्र जीते ? Ans -सिन्ध एवं मुल्तान
- भारत पर पहला तुर्की आक्रमण किसने किया ? Ans -986 ईं में गजनी के सुबुक्तगीन ने ।
- महमूद गजनवी किसका पुत्र था ? Ans - सुबुक्तगीन
- महमूद गजनवी गजनी का शासक किस वर्ष बना ? Ans - 998 ई.
- महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया ? Ans -17 बार (1001-1027 ई. तक)
- 1001 ई. में गजनवी के आक्रमण का सामना किस हिंदूशाही वंश के शासक ने किया ? Ans - जयपाल
- गजनवी ने मुल्तान पर हमला कब बोला ? Ans - 1006 ई.
- जब गजनवी ने मुल्तान पर आक्रमण किया तब मुल्तान का शासक कौन था ? Ans -अब्दुल फतह दाऊद
- महमूद गजनवी जब 1009 ई. में पेशावर पर हमला किया उस समय वहां का शासक कौन था ? Ans -आनंदपाल
- सोमनाथ पर किसने आक्रमण किया था ? Ans -महमूद गजनवी (1025 ई. में)
- महमूद गजनवी ने अंतिम हमला किसके लिए किया था ? Ans -जाटों के विद्रोह को दबाने के लिए ।
- भारत में तुर्की राज्य का संस्थापक किसे माना जाता है ? Ans - मुहम्मद गोरी
- मुहम्मद गोरी ने सबसे पहले भारत में कहां हमला किया था ? Ans -मुल्तान
- मुल्तान पर आक्रमण के समय किस शासक के हाथों उसे हार का मुंह देखना पड़ा ? Ans -गुजरात के शासक मूलराज
- तराइन के प्रथम युद्ध(1191ई.) में मुहम्मद गोरी को किसने हराया ? Ans - पृथ्वीराज चौहान
- तराइन के दूसरे युद्ध(1192 ई.) में किसकी जीत हुई ? Ans - मुहम्मद गोरी
- पृथ्वीराज चौहान को बंदी बनाकर मुहम्मद गोरी कहां ले गया ? Ans - अफगानिस्तान
- चन्दावर के युद्ध(1194 ई.) में मुहम्मद गोरी ने किसे हराया ? Ans - कन्नौज के गहड़वाल शासक जयचंद
- मुहम्मद गोरी ने किसे दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों को सौंपा ? Ans - कुतुबुद्दीन ऐबक
- किसने नालन्दा तथा विक्रमशिला को नष्ट कर दिया ? Ans - बख्तियार खिलजी ( यह मुहम्मद गोरी का सेनापति था)
- बख्तियार खिलजी कैसे मारा गया ? Ans -1206 ई. में खोखरों के साथ युद्ध में खिलजी मारा गया ।
- गुलाम वंश- Ans - गुलाम वंश के दौरान कुतुबुद्दीन ऐबक ने कुत्बी, इल्तुतमिश ने शम्सी और बलबन ने बलबनी शासन की नींव रखी ।
- गुलाम वंश को और किन नामों से जाना जाता है ? Ans - इल्बरी, ममलुक तथा दासवंश
- दिल्ली का पहला तुर्क शासक किसे माना जाता है ? Ans - कुतुबुद्दीन ऐबक
- किसकी मृत्यु के बाद कुतुबुद्दीन ने स्वयं को लाहौर का स्वतंत्र शासक घोषित किया ? Ans - मुहम्मद गोरी
- किस सेनापति की मदद से कुतुबुद्दीन ने बंगाल को अपने अधीन किया ? Ans - कैमाज रूमी
- कुतुबुद्दीन ने बंगाल का सूबेदार किसे नियुक्त किया था ? Ans -अली मर्दन खां
- कुतुबुद्दीन ऐबक को उसकी उदारता की वजह से क्या कहा जाता था ? Ans -लाखबक्श
- कुतुबमीनार किसने बनवाया ? Ans - कुतुबुद्दीन ऐबक
- कुतुबमीनारकी ऊंचाई कितनी है ? Ans - 234 फुट
- दिल्ली में कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद और अजमेर में अढ़ाई दिन का झोपड़ा किसने बनवाया ? Ans -कुतुबुद्दीन ऐबक
- कुतुबुद्दीन ऐबक का मकबरा कहां स्थित है ? Ans - लाहौर
- कुतुबुद्दीन ऐबक की मौत के बाद किसे दिल्ली का शासक बनाया गया ? Ans - आरामशाह
- इल्तुतमिश को किसने शासक बनाया ? Ans - दिल्ली के अमीरों ने
- दिल्ली की गद्दी पर बैठने से पहले इल्तुतमिश क्या था ? Ans - बदायूँ का सूबेदार । वह इल्बारी तुर्क था।
- तुर्कान-ए-चहलगानी क्या है ? Ans - चालीस तुर्क सरदारों का एक दल । इसे इल्तुतमिश ने बनाया था ।
- इल्तुतमिश के शासनकाल में किसने पश्चिम-उत्तर भारत पर आक्रमण किया ? Ans - मंगोल शासक चंगेज खां ।
- इल्तुतमिश ने किसे बंगाल का गवर्नर नियुक्त किया ? Ans - हुसामुद्दीन
- किसने उज्जैन पर आक्रमण कर महाकाल का मंदिर लूटा ? Ans - इल्तुतमिश (1234-35 ई. में)
- इल्तुतमिश ने कौन-सी व्यवस्था लागू की ? Ans - इक्ता
- उसने किस नाम के सिक्के चलाए ? Ans - जीतल एवं टंका
- रजिया सुल्तान (1236-1240 ई.) Ans - इल्तुतमिश ने अपनी ही बेटी रजिया को उत्तराधिकारी बनाया । रजिया दिल्ली सल्तनत की पहली और अंतिम महिला शासक थी । 1236 ई. में वह दिल्ली की गद्दी पर बैठी । रजिया बेगम ने जलालुद्दीन याकूत को अमीर-ए-आखूर नियुक्त किया था भटिण्डा के सूबेदार अल्तूनिया से रजिया ने शादी की । इसी बीच इल्तुतमिश के एक पुत्र बहरामशाह ने सत्ता हथिया ली और भटिण्डा से दिल्ली आते वक्त रजिया व अल्तूनिया की हत्या कैथल के निकट कर दी गई । इतिहासकार मिन्हाज-उस-सिराज के मुताबिक रजिया का स्त्री होना उसके पतन का कारण था ।
- जलालुद्दीन फिरोज खिलजी दिल्ली की गद्दी पर कब बैठा ? Ans - 1290 ई.
- सुल्तान बनने से पहले जलालुद्दीन क्या था ? Ans - बुलंदशहर का इफ्तादार
- नवीन मुसलमान किसे कहा गया ? Ans - दिल्ली में बसने वाले मंगोलों को ।
- किसने जलालुद्दीन फिरोज खिलजी की हत्या कर दिल्ली की गद्दी हासिल की ? Ans - अलाउद्दीन खिलजी (1296 ई. में)
- जलालुउद्दीन खिलजी के शासन में अलाउद्दीन क्या था ? Ans - कड़ा-मानिकपुर का सुबेदार
- उसने देवगिरी पर कब आक्रमण किया ? Ans - 1296 ई.
- सिकंदर-ए-सानी की उपाधि किसने ग्रहण की ? -अलाउद्दीन
- अलाउद्दीन के समय किसने दिल्ली में विद्रोह किया था ? Ans - हाजियों ने ।
- हाजियों के विद्रोह को किसने खत्म किया ? Ans - हमीदुद्दीन
- अलाउद्दीन ने कौन-सा सिद्धांत चलाया था ? Ans - दैवी अधिकार
- अलाउद्दीन खिलजी ने सेना में कौन-सी प्रथा शुरू की ? Ans - हुलिया रखने की प्रथा ।
- खिलजी वंश में घोड़ों को दागने की पद्धति किसने शुरू की ? Ans - अलाउद्दीन खिलजी ।
- भू-राजस्व व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के लिए अलाउद्दीन खिलजी ने किसकी स्थापना की ? Ans -दीवान-ए-मुस्तखराज
- अलाउद्दीन का प्रसिद्ध सेनापति कौन था जिसने दक्षिण भारत अभियान का नेतृत्व किया था ? Ans -मलिक काफूर
- अलाउद्दीन के दरबारी कवि कौन थे ? Ans - अमीर खुसरो
- सितार एवं तबले के अविष्कार का श्रेय किन्हें जाता है ? Ans - अमीर खुसरो
- इब्नबतूता की पुस्तक रेहला में किस शासक की घटनाओं का वर्णन है ? Ans - मुहम्मद तुगलक
- अलाउद्दीन की मृत्यु के बाद दिल्ली का सुल्तान कौन बना ? Ans - कुतुबुद्दीन मुबारक । इसने खलीफा की उपाधि ग्रहण की ।
- ग्यासुद्दीन तुगलक (1320-25) गयासुद्दीन तुगलक का मूल नाम क्या था ? Ans - गाजी तुगलक या गाजी बेग तुगलक
- किस शासक ने कृषि उत्पादन में वृद्धि की ओर सबसे पहले ध्यान दिया ? Ans - ग्यासुद्दीन तुगलक
- ग्यासुद्दीन तुगलक ने किस नगर की स्थापना की ? Ans - तुगलकाबाद
- ग्यासुद्दीन तुगलक के चिश्ती संप्रदाय के संत से अच्छे संबंध नहीं थे ? Ans - निजामुद्दीन औलिया
- मुहम्मद बिन तुगलक को और किस नाम से जानते हैं ? Ans - जूना खां
- दिल्ली के सुल्तानों में ऐसा कौन था जिसने योग्यता के आधार पर पद देना प्रारंभ किया ? Ans - मोहम्मद बिन तुगलक
- मुहम्मद बिन तुगलक के शासन में किसने दक्षिण में स्वतंत्र राज्य विजयनगर की नींव रखी ? Ans -हरिहर और बुक्का
- मुहम्मद बिन तुगलक ने अपनी राजधानी कहां स्थानांतरित की ? Ans - दौलताबाद
- मुहम्मद तुगलक के दरबार में किसने 17 साल गुजारे ? Ans -बरनी
- कृषि के विकास के लिए मुहम्मद बिन तुगलक ने किस विभाग की स्थापना की ? Ans - दीवान ए कोही
- मुहम्मद बिन तुगलक ने किसे चीन के शासक तोगनतिमूर के दरबार में अपना राजदूत बनाकर भेजा ? Ans -इब्नबतूता
- मुहम्मद बिन तुगलक को मानसिक रूप विक्षिप्त किसने माना ? Ans - ब्रिटिश इतिहासकार एलफिन्सटन
- किसने लिखा है कि सुल्तान के मरने के बाद सुल्तान को प्रजा और प्रजा को सुल्तान से मुक्ति मिल गई Ans - बदायूंनी
- किस चीनी शासक ने 1341 ई. में मुहम्मद बिन तुगलक के दरबार में अपना राजदूत भेजा था ? -तोगन तिमूर
- मुहम्मद बिन तुगलक की मृत्यु कहां हुई ? Ans - थट्टा
- मुहम्मद बिन तुगलक के बाद दिल्ली का शासक कौन बना ? Ans - फिरोजशाह तुगलक
- फिरोजशाह तुगलक किसका बेटा था ? Ans - ग्यासुद्दीन के छोटे भाई रज्जब
- हिंदू माता से उत्पन्न पहला मुस्लिम शासक कौन था ? Ans - फिरोजशाह तुगलक
- फिरोजशाह तुगलक ने इस्लामी कानूनों द्वारा स्वीकृत कौन-से कर लगाए ? Ans - खराज, खम्स, जजिया और जकात ।
- गरीबों की सहायता के लिए फिरोजशाह ने किस विभाग की स्थापना की ? Ans - दीवान ए खैरात नामक दान विभाग
- सिंचाई की सुविधा के लिए फिरोजशाह तुगलक ने कितने नहर बनवाए ? Ans - पांच
- फिरोजशाह ने कितनी कृत्रिम झीलों का निर्माण करवाया ? Ans - तीस
- फिरोजशाह ने किस नाम से सिक्के चलाए ? Ans - अदूधा, विख और शंशगानी
- किसने सैन्यसेवा को वंशानुगत बनाया ? Ans - फिरोजशाह तुगलक
- फिरोजशाह ने कहां से अशोक स्तंभ मंगवाकर फिरोजशाह कोटला में स्थापित करवाया ? Ans - मेरठ तथा टोपरा ।
- ‘फतवा ए जहांदारी’ और ‘तारीखे फिरोजाशाही’ की रचना किसने की ? Ans -बरनी
- फिरोजशाह तुगलक ने अपनी आत्मकथा किस नाम से लिखी ? Ans - फतूहात ए फिरोजशाही
- तुगलक वंश का अंतिम शासक कौन था ? Ans - नासीरूद्दीन महमूद तुगलक
- किसके शासन में 1398 ई. में तैमूर ने दिल्ली पर आक्रमण किया ? Ans - नासारूद्दीन महमूद तुगलक
- तैमूरलंग ने भारत पर कब आक्रमण किया ? Ans - 1398 ई.
- तैमूरलंग ने किसे मुल्तान, लाहौर और दीपालपुर का शासक नियुक्त किया ? Ans - खिज्र खां
- तैमूरलंग ने कितने दिनों तक दिल्ली को लूटा ? Ans - 15 दिनों तक
-
- विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसने की ? Ans - हरिहर और बुक्का
- हरिहर बुक्का ने किसकी मदद से विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की ? Ans - अपने गुरु विद्यारण्य
- संगम वंश (1336-1485 ई.) Ans - विजयनगर का पहला शासक हरिहर प्रथम था ।
- हरिहर के बाद गद्दी पर कौन बैठा ? Ans - बुक्का
- किसने तुंगभद्रा नदी पर बांध बनवाया ? Ans - देवराय प्रथम
- देवराय प्रथम ने अपनी पुत्री की शादी किसके साथ की ? Ans - बहमनी राजा फिरोजाशाह
- हरिवालासम की रचना किसने की थी ? Ans - तेलुगू कवि श्रीनाथ
- महानाटक सुधा निधि और ब्रह्मसूत्र का टीका किसने लिखा ? Ans - देवराय द्वितीय
- किसने दहेज प्रथा को अवैधानिक घोषित किया था ? Ans - देवराय द्वितीय
- सालुव वंश Ans -सालुव वंश का शासनकाल 1485-1502 ई. है ।
- 1485 ई. में नरसिंह सालुव ने विजयनगर में शासन शुरू किया । उसके सेनापति नरसा नायक ने उसके उत्तराधिकारियों को मारकर 1502 ई. में तुलुव वंश की नींव रखी ।
- तुलुब वंश - इस वंश का संस्थापक नरसा नायक के पुत्र बीर नरसिंह को माना जाता है ।
- किसने पुर्तगाली गवर्नर अल्बु कर्क को भटकल में दुर्ग निर्माण की स्वीकृति दी ? Ans - कृष्णदेव राय
- तुलुव वंश का सर्वश्रेष्ठ शासक कौन था ? Ans - कृष्णदेव राय
- कृष्णदेवराय के दरबार में तेलुगू के कितने विद्वान रहते थे ? Ans -आठ
- आंध्रभोज के नाम से किसे जाना जाता है ? Ans - कृष्णदेव राय
- तेनालीराम तथा अलासानी पद्देन किसके दरबार में रहते थे ? Ans - कृष्णदेव राय
- पांडुरंग महात्यम की रचना किसने की ? Ans - तेनालीराम
- अरविडू वंश Ans - अरविडू वंश का संस्थापक तिरूमल था ।
- तिरूमल का उत्तराधिकारी कौन था ? Ans - रंग द्वितीय
- किसने स्पेन के राजा से पत्र व्यवहार किया था ? Ans - वेंकट द्वितीय
- किसने विजयनगर की राजधानी चंद्रगिरी में स्थापित की ? Ans - वेंकट द्वितीय
- मैसूर राज्य की स्थापना किसने और कब की ? Ans - 1612 ई. में वाडियार ने
- सैयद वंश Ans - इस वंश की नींव खिज्र खां ने रखी ।
- सल्तनत काल में शासन करने वाला एक मात्र शिया समुदाय का वंश कौन-सा था ? Ans - सैयद वंश
- सुल्तान के बदले रैयत-ए-आला की उपाधि किसने ली ? Ans - खिज्र खां
- खिज्र खां का शासन कब से कब तक माना जाता है ? Ans - 1414 ई.-1421 ई. तक
- यमुना के किनारे किस शहर की स्थापना मुबारकशाह ने करवाई थी ? Ans - मुबारकाबाद
- ‘तारीख-ए-मुबारक शाही’ की रचना किसने की है ? Ans - याह्या अहमद सरहिंदी
- सैयद वंश का अंतिम शासक कौन था ? Ans - अलाउद्दीन आलम शाह
- लोदी वंश Ans - लोदी वंश की नींव रखने का श्रेय बहलोल लोदी को जाता है ।
- बहलोल लोदी अफगानों की किस महत्वपूर्ण शाखा से संबंधित था ? Ans - शाहूखेल
- दिल्ली का सुल्तान बनने के बाद बहलोल लोदी ने कौन-सी उपाधि धारण की ? Ans - गाजी
- बहलोल लोदी ने किस नाम से सिक्का जारी किया था जो अकबर के शासन काल तक प्रचलित रहा ?Ans - बहलोली
- लोदी वंश का कौन-सा शासक अपने सरदारों को ‘मकसद ए अली’ कहकर पुकारता था ? Ans - निजाम खां
- लोदी वंश का कौन-सा शासक अपने सरदारों के खड़े रहने पर खुद भी खड़ा रहता था ? Ans - निजाम खां
- निजाम खां किसका पुत्र था ? Ans - बहलोल लोदी
- बहलोल लोदी की मृत्यु कब हुई ? Ans - 1489 ई.
- बहलोल लोदी ने किस शहर को दिल्ली सल्तनत में मिलाया ? Ans - जौनपुर
- उस समय जौनपुर पर किस वंश का शासन था ? Ans - शर्की वंश
- सिकंदर लोदी Ans - सिकंदर लोदी का शासन काल 1489-1517 ई. तक रहा ।
- सिंकदर लोदी किस माता का पुत्र था ? Ans - स्वर्णकार हिंदू माता
- सिंकदर लोदी की माता का क्या नाम था ? Ans - जयबंद
- सुल्तान सिकंदर शाह के नाम से किसने शासन शुरू किया ? Ans - निजाम खां
- बनारस का युद्ध किसके बीच हुआ था ? Ans - सिकंदर शाह और हुसैन शाह शर्की के बीच ।
- भूमि मापने के लिए सिकंदर लोदी ने किस पैमाने का प्रचलन किया ? Ans - गजे सिकंदरी
- सिकंदर लोदी के समय संस्कृत के आयुर्वेद ग्रंथ का अनुवाद फारसी में किस नाम से हुआ ? Ans - फरहंगे सिकंदरी
- किसने नागरकोट के ज्वालामुखी मंदिर की मूर्ति को तोड़कर उसके टुकड़े को कसाईयों को मांस तोलने के लिए दे दिया था ? Ans - सिकंदर लोदी
- आगरा को कब और किसने बसाया ? Ans - 1504 ई. में सिकंदर लोदी ने ।
- सिकंदर लोदी ने आगरा को किस मकसद से अपनी राजधानी बनाया ? Ans - राजस्थान को जीतने के लिए ।
- सिकंदर लोदी के शासन काल में संगीत कला श्रेष्ठ ग्रंथ कौन-सा है ? Ans - लज्जत ए सिकंदर शाही
- संत कबीरदास किसके समकालीन थे ? Ans - सिकंदर लोदी
- किस उपनाम से सिकंदर लोदी ने फारसी में कविताएं लिखी ? Ans - गुलरुखी
- सिकंदर लोदी की मृत्यु किस बीमारी की वजह से हुई थी ? Ans - गले की बीमारी
- इब्राहिम लोदी Ans - -1517 ई. में दिल्ली की गद्दी पर इब्राहिम लोदी बैठा ।
- दिल्ली सल्तनत का अंतिम शासक कौन था ? Ans - इब्राहिम लोदी
- इब्राहिम लोदी ने किस शहर में अपना राज्याभिषेक करवाया ? Ans - आगरा
- इब्राहिम लोदी ने किसको हराकर ग्वालियर को दिल्ली सल्तनत में मिला लिया ? Ans - मानसिंह के पुत्र विक्रमाजीत
- इब्राहिम लोदी किसके पराजित हुआ ? Ans - राणा सांगा
- बिहार के किस शासक ने खुद को स्वतंत्र घोषित किया जिसे इब्राहिम लोदी नियंत्रित नहीं कर सका ? Ans - बहार खां
- पानीपत की लड़ाई कब हुई ? Ans - 21 अप्रैल 1526 ई.
- पानीपत की लड़ाई किसके बीच हुई ? Ans - इब्राहिम लोदी और बाबर
- पानीपत की लड़ाई में किसकी हार हुई ? Ans - इब्राहिम लोदी
- बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए किसने निमंत्रण दिया था ? Ans - पंजाब के शासक दौलत खां लोदी और इब्राहिम लोदी के चाचा आलम खां ।
- मोठ की मस्जिद का निर्माण किसने करवाया ? Ans - सिकंदर लोदी के वजीर ने ।
- सल्तनत काल में मुख्य रूप से कितने कर लिए जाते थे ? Ans - उक्ष- मुसलमानों से लिया जाने वाला कर ।
- खराज Ans - गैर-मुसलमानों से लिया जाने वाला कर ।
- जकात Ans - मुसलमानों पर धार्मिक कर ।
- जजिया Ans - गैर मुसलमानों पर धार्मिक कर ।
- कश्मीर Ans - कश्मीर में स्वतंत्र हिंदू राज्य की स्थापना 1301 ई. में सुहादेव ने की ।
- 1339 ई. में शाहमीर शम्सुद्दीन शाह के नाम से कश्मीर का पहला मुस्लिम शासक बना । इसने इंद्रकोट में अपनी राजधानी बनाई ।
- कश्मीर का कौन-सा शासक धर्मांध था ? Ans - सिकंदर
- सिकंदर ने कौन-सी उपाधि धारण की थी ? Ans - बुतशिकन
- जैन उल अबिदीन के नाम से कश्मीर का कौन-सा शासक मशहूर हुआ ? Ans - शाही खां
- शाही खां ने किसे जजिया कर से मुक्त कर दिया ? Ans - हिंदू
- शाही खां ने फारसी में किस भारतीय ग्रंथ का अनुवाद करवाया ? Ans - राजतरंगिनी तथा महाभारत
- जौनपुर की स्थापना फिरोजशाह तुगलक ने किसकी याद में की थी ? Ans - अपने भाई जौना खां ।
- किसके नासीरूद्दीन महमूद के शासन काल में जौनपुर में शर्की वंश का शासन शुरू किया ? Ans - मलिक सरवर
- जौनपुर का प्रसिद्ध शासक कौन था और उसने किसको हराया था ? Ans - हुसैन शाह शर्की, बहलोल लोदी को हराया ।
- जौनपुर को क्या कहा जाता था ? Ans - भारत का सिराज
- गुजरात Ans - 1407 ई. में जफर खां ने सुल्तान मुजफ्फर शाह की उपाधि धारण कर स्वतंत्र राज्य की स्थापना की ।
- अहमदाबाद शहर को अहमद शाह ने बसाया ।
- गुजरात Ans - 1407 ई. में जफर खां ने सुल्तान मुजफ्फर शाह की उपाधि धारण कर स्वतंत्र राज्य की स्थापना की ।
- अहमदाबाद शहर को अहमद शाह ने बसाया ।
- बहमनी साम्राज्य Ans - अलाउद्दीन बहमन शाह ने 1347 ई. में इस राज्य की स्थापना की और गुलबर्गा को अपनी राजधानी बनाई । हुमायूं शाह 1458 ई. में बहमनी का शासक बना । उसे जालिम शासक के रुप में भी जाना जाता है । मुहम्मद तृतीय के शासन काल में रूसी यात्री निकितिन बहमनी ने यात्रा की थी ।
- मुस्लिम रहस्यवादी आंदोलन को किस रूप में जाना जाता है ? Ans - सूफीवाद या सूफी मत
- सूफी मत के आध्यात्मिक प्रवर्तक को क्या कहते हैं ? Ans - पीर
- मुरीद किसे कहते हैं ? Ans - शिष्य को ।
- वली का मतलब क्या है ? Ans - पीर के द्वारा नामांकित किया गया अनुचर
- सूफियों के आश्रम को क्या कहते हैं ? Ans - खानकाह
- इस समय सूफी मत के कितने सिलसिले मौजूद थे ? Ans - 12
- भारत में सूफी मत के कौन-से सिलसिले थे ? Ans - चिश्ती, नक्शबंदी, सुहरावर्दी, फिरदौसी, कादिरी ।
- चिश्ती परंपरा की शुरुआत किसने की ? Ans - ख्वाजा मुईनुद्दीन
- चिश्ती परंपरा का मुख्य केंद्र कौन था ? Ans - अजमेर
- ख्वाजा मुईनुद्दीन भारत कब और कैसे आए ? Ans - 1192 ई. में मुहम्मद गोरी के साथ ख्वाजा भारत आए ।
- बाबा फरीद की रचनाएं किस ग्रंथ में शामिल हैं ? Ans - गुरु ग्रंथ साहिब
- अमीर खुसरो को और किस नाम से जाना जाता है ? Ans - तोता-ए-हिंद
- इस संप्रदाय के संस्थापक का नाम क्या था ? Ans - शिहाबुद्दीन सुहरावर्दी और हमीदुद्दीन नागौरी
- यह संप्रदाय कहां तक सिमित था ? Ans - सिन्ध, पंजाब तथा मुल्तान
- इसके सुदृढ़ संचालन का श्रेय किसे जाता है ? Ans - बदरुद्दीन जकारिया
- नक्शबंदी संप्रदाय की स्थापना किसने की थी ? Ans - ख्वाजा अब्दुल्ला
- भारत में इस संप्रदाय की स्थापना किसने की ? Ans - बाकीबिल्लाह
- इस संप्रदाय के प्रमुख संत कौन हुए जिसे जहांगीर ने कैद कर लिया था ? Ans - शेख अहमद सरहिन्दी
- सत्तारी सूफी सिलसिले की स्थापना किसने की ? था ? Ans - शेख अब्दुल्ला
- सत्तारी सिलसिले का केंद्र कौन था ? Ans - बिहार
- कादिरी संप्रदाय का प्रमुख संस्थापक कौन था ? Ans - अब्दुल कादिर गिलानी
- भारत में कादिरी संप्रदाय की शुरुआत किसने की ? Ans - मुहम्मद गौस
- मुगल शासक शाहजहां का पुत्र दारा शिकोह किस संप्रदाय का शिष्य बना ? Ans - कादिरी
- दारा शिकोह कादिरी संप्रदाय के किस पीर का शिष्य बना ? Ans - मुल्ला शाह
- फिरदौसी संप्रदाय का कार्यक्षेत्र कहां था ? Ans - बिहार
- फिरदौसी संप्रदाय को किसने लोकप्रिय बनाया ? Ans - शरीफुद्दीन याह्या
- दादू दयाल किस जाति के थे ? Ans - धुनिया
- दादू दयाल का जन्म कब और कहां हुआ ? Ans - 1554 ई. में अहमदाबाद के निकट ।
- किस मुगल शासक ने दादू दयाल को धार्मिक चर्चा के लिए फतेहपुर सीकरी आमंत्रित किया था ? Ans - अकबर
- दादू दयाल ने किस संप्रदाय की स्थापना की ? Ans - निपख संप्रदाय
- महाराष्ट्र में भक्ति आंदोलन का जनक किसे कहा जाता है ? Ans - ज्ञानदेव या ज्ञानेश्वर
- किसने वरकरी संप्रदाय की स्थापना की ? Ans - नामदेव
- शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु कौन थे ? Ans - रामदास
- मराठा शक्ति का उदय कब हुआ ? Ans - 17 वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में ।
- किसके नेतृत्व में 17वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में मराठा शक्ति का जन्म हुआ ? Ans - शिवाजी
- शिवाजी का जन्म कब और कहां हुआ ? Ans - 1627 ई. में पुणे के शिवनेर जिले में ।
- शिवाजी के गुरु का क्या नाम था ? Ans - कोणदेव
- शिवाजी ने अपने दरबार में किस भाषा का इस्तेमाल किया ? Ans - मराठी
- शिवाजी की कर प्रणाली किस पर आधारित थी ? Ans - मलिक अम्बर की कर प्रणाली पर ।
- जमीन को मापने के लिए किस मात्रक का उपयोग किया जाता था ? Ans - काठी एवं मानक छड़ी ।
- शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु कौन थे ? Ans - समर्थ रामदास
- 1656 ई. में शिवाजी ने किस जगह को अपनी राजधानी बनाई ? Ans - रायगढ़
- बीजापुर के शासक सुल्तान अली आदिल शाह ने 1659 ई. में किसे शिवाजी को नियंत्रित करने के लिए भेजा था ? Ans - अफजल खां
- औरंगजेब ने सबसे पहले किसे शिवाजी को नियंत्रिक करने के लिए भेजा ? Ans - शाइस्ता खां
- किसके कहने पहल राजा जय सिंह ने शिवाजी से युद्ध किया और शिवाजी को संधि करने पर विवश कर दिया ? Ans - औरंगजेब
- पुरंदर की संधि किसके बीच हुई थी ? Ans - जय सिंह और शिवाजी के बीच
- शिवाजी और उनके पुत्र शम्भा जी को कहां नजबंद किया गया था और नजबंदर करने बाद दोनों भागने में सफल भी रहे ? Ans - आगरा के जयपुर भवन
- शिवाजी ने अपना राज्याभिषेक कहां करवाया और छत्रपति की उपाधि धारण की ? Ans - रायगढ़ के दुर्ग में (महाराष्ट्र)
- 16 जून 1674 ई. को शिवाजी ने रायगढ़ (दुर्ग) में किस प्रसिद्ध विद्वान से अपना राज्यभिषेक करवाया ?Ans - श्री गंगाभट्ट (काशी के प्रसिद्ध विद्वान)
- शिवाजी ने सूरत को कब लूटा ? -1664 ई. और 1679 ई.
- भू-राजस्व के लिए राज्य को कितनी ईकाइयों में बांटा गया था ? Ans - 16 ईकाइयों
- शिवाजी की आय का मुख्य साधन क्या था ? Ans - चौथ ( हर साल वसूल किया जाने वाला कर)
- आय का दूसरा मुख्य साधन क्या था ? Ans - सरदेशमुखी ( यह राज्यों की आय का 1/10 भाग होता था)
- नियमित घुड़सवार सैनिक को क्या कहा जाता था ? Ans - पागा
- अस्थायी घुड़सवाल सैनिकों को क्या कहा जाता था ? Ans - सिलहदार
- शिवाजी की मृत्यु के बाद मराठा साम्राज्य की गद्दी किसने संभाली ? Ans - शम्भा जी
- शम्भा जी और उसके सहयोगी कवि कलश की हत्या किसने करवा दी ? Ans - औरंगजेब
- शम्भा जी की मृत्यु के बाद किसे छत्रपति घोषित किया गया ? Ans - शिवाजी के दूसरे पुत्र राजाराम को ।
- राजाराम ने किसे अपनी दूसरी राजधानी बनाई ? Ans - सतारा
- राजाराम की मृत्यु के बाद किसके हाथों में शासन की कमान आ गई ? Ans - ताराबाई ( राजाराम की विधवा)
- 18 सालों तक मुगलों के बंदी रहने के बाद किसे बहादुरशाह प्रथम ने मुक्त किया ? Ans - शाहू ( शम्भाजी के साथ शाहू को औरंगजेब ने बंदी बना लिया था)
- शाहू को बाहुदरशाह प्रथम ने कब मुक्त किया ? Ans - 1707 ई.
- शाहू ने खेड़ा का युद्ध कब और किसके साथ किया ? Ans - 1707 ई. में ताराबाई के साथ ।
- अपनी शक्ति में वृद्धि के लिए शाहू ने किसे मराठा राज्य का पेशवा नियुक्त किया ? Ans - बालाजी विश्वनाथ
- दिल्ली पर पहली बार आक्रमण करने वाला पेशवा कौन था ? Ans - बाजीराव प्रथम
- कितनी वर्ष की आयु में बाजीराव प्रथम पेशवा बना ? Ans - 20 वर्ष
- कितनी वर्ष की आयु में बाजीराव प्रथम पेशवा बना ? Ans - 20 वर्ष
- किस महिला से संबंध होने के कारण बाजीराव प्रथम चर्चित रहा ? Ans - मस्तानी
- पालखेड़ा का युद्ध किसके बीच हुआ ? Ans - बाजीराव प्रथम और निजामुलमुल्क के बीच ( 1728 ई.)
- नाना साहब के नाम से किसे जाना जाता है ? Ans - बाजीराव का बेटा बालाजी बाजीराव पेशवा
- अंतिम पेशवा कौन था ? Ans - बाजीराव द्वितीय
- पेशवा पद को किसने समाप्त किया ? Ans - अंग्रेज
- किस युद्ध के बाद पेशवा पद को खत्म किया गया ? Ans - तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध ।
- मैसूर राज्य Ans - हैदरअली के नेतृत्व में मैसूर एक ताकतवर राज्य के रूप में उभरा ।
- हैदरअली ने मैसूर पर कब से शासन करना शुरू किया ? Ans - 1761 ई.
- हैदरअली ने आधुनिक शस्त्रागार की स्थापना कहां की थी ? Ans - डिंडिगुल
- प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध कब और किसके बीच हुआ ? Ans - 1767-1769 ई. में हैदरअली और अंग्रेज के बीच प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध हुआ ।
- हैदरअली की मुत्यु कैसे हुई ? -द्वितीय आंग्ल Ans - मैसूर युद्ध में लड़ते हुए ।
- हैदरअली के बाद किसने मैसूर की बागडोर संभाली ? Ans - टीपू सुल्तान
- किस अंग्रेज गर्वनर के समय तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध हुआ ? Ans - लार्ड कार्नवालिस
- किस युद्ध में टीपू सुल्तान की हार हुई और उस श्रीरंगापट्टनम की संधि करनी पड़ी ? Ans - य आंग्ल-मैसूर (अंग्रेज, निजाम और मराठों ने मिलकर टीपू को हराया)
- अवध Ans - 18 वीं शताब्दी में अवध का क्षेत्र कन्नौज के पूर्व में कर्मनाशा नदी तक फैला था ।
- किसने अवध के सूबे को स्वतंत्र घोषित किया ? Ans - सआदतखां बुरहानुल्मुल्क( 1722 ई.)
- सफदरजंग किसका वजीर था ? Ans - मुगल
- बक्सर के युद्ध(1764ई.) में अवध के नवाब और वीजर शुजाउद्दौला खां ने किसके साथ मिलकर अंग्रेजों से संघर्ष किया था ? Ans - मीरकासिम और शाहआलम द्वितीय के साथ मिलकर ।
- किसने फैजाबाद से अपनी राजधानी लखनऊ स्थानान्तरित की ? Ans - नवाब आसफउद्दौला
- अवध का अंतिम नवाब कौन था ? Ans - वाजिद अलीशाह (1847-1856 ई.)
- अवध को ब्रिटिश साम्राज्य में कब विलीन किया गया ? Ans - 1856 ई.
- मुगल किसके वंश से संबंधित थे ? Ans - तुर्की के चुगताई वंश
- बाबर के वंशजों की राजधानी कहां थी ? Ans - समरकंद
- बाबर ने काबुल पर कब कब्जा किया ? Ans - 1504 ई.
- बाबर ने बादशाह की उपाधि कब धारण की ? Ans - 1507 ई.
- मुगल वंश की नींव किसने रखी ? Ans - बाबर
- मुगलवंश की नींव रखने से पहले बाबर कहां का शासक था ? Ans - फरगना
- बाबर का पूरा नाम क्या था ? Ans - जहीरुद्दीन बाबर
- बाबर का जन्म कब और कहां हुआ था ? Ans - 24 फरवरी 1483 ई. में फरगना में ।
- बाबर भारत पर पहला आक्रमण किसे विरुद्ध किया था ? Ans - युसुफजाइयों के विरुद्ध (1519 ई.)
- बाबर का पहला महत्वपूर्ण आक्रमण कब माना जाता है ? Ans - 1526 ई.
- बाबर के पिता का क्या नाम था ? Ans - उमरशेख मिर्जा
- कुतलुगनिगार खानम किसकी माता का नाम था ? Ans - बाबर
- पानीपथ की पहली लड़ाई किसके बीच हुई थी ? Ans - इब्राहिम लोदी और बाबर
- पानीपथ की पहली लड़ाई कब लड़ी गई ? Ans - 1526 ई.
- इब्राहिम लोदी को हराकर बाबर ने किस वंश की नींव रखी ? Ans - मुगल
- खानवा का युद्ध कब और किसके बीच हुआ ? Ans - 1527 ई. में राणा सांगा और बाबर के बीच ।
- बाबर और मेदिनीराय के बीच हुआ युद्ध किस नाम से जाना जाता है ? Ans - चंदेरी का युद्ध (1528ई.)
- घाघरा के युद्ध में बाबर ने किसे पराजित किया था ? Ans - महमूद लोदी (इब्राहिम लोदी का भाई)
- बाबर ने किस भाषा में अपनी आत्मकथा लिखी ? Ans - तुर्की
- बाबर की आत्मकथा को किस नाम से जाना जाता है ? Ans - तुजुक-ए-बाबरी (बाबरनामा)
- किस युद्ध में बाबर ने तोपखाना का इस्तेमाल किया था ? Ans - पानीपथ का प्रथम युद्ध
- बाबर ने युद्ध की कौन सी नई नीति अपनाई ? Ans - तुलुगमा
- उस्ताद अली और मुस्तफा बाबर के क्या थे ? Ans - तोपची
- बाबर की मृत्यु कहां हुई ? Ans - आगरा ।
- बाबर के अलावे कौन से मुगल शासक के मकबरे भारत से बाहर बने हैं ? Ans - जहांगीर और बहादुरशाह जफर
- उदारता के कारण बाबर को किस नाम से जाना जाता है ? Ans - कलंदर
- कितने साल की उम्र में हुमायूं राजगद्दी पर बैठा ? Ans - 23 साल
- दिल्ली की गद्दी पर बैठने से पहले हुमायूं कहां का सबेदार था ? Ans - बदख्शां
- हुमायूं का पूरा नाम क्या था ? Ans - नसीरुद्दीन हुमायूं
- दिल्ली के नजदीक हुमायूं ने किस नगर की स्थापना की ? Ans - दीन पनाह
- चौसा का युद्ध किसके बीच हुआ था ? Ans - शेरशाह सूरी और हुमायूं
- चौसा के युद्ध में किसकी पराजय हुई ? Ans - हुमायूं
- चौसा का युद्ध कब हुआ था ? Ans - 1539 ई.
- किस युद्ध में हारने के बाद हुमायूं को भारत से बाहर शरण लेनी पड़ी ? Ans - कन्नौज (बिलग्राम)
- कन्नौज का युद्ध कब हुआ ? Ans - 1540 ई.
- अपने निर्वासन काल के शुरू में हुमायूं ने कहां शरण ली ? Ans - राणा वीरसाल
- बाद में हुमायूं ने भारत के बाहर कहां शरण ली ? Ans - ईरान के शाह
- किसकी मदद से हुमायूं ने दोबार सत्ता हासिल की ? Ans - ईरान के शाह और बैरम खां । (1555 ई. में हुमायूं दोबारा दिल्ली की गद्दी पर बैठा)
- हुमायूं की मृत्यु कैसे हुई ? Ans - 1556 ई. में दिल्ली के शेरमंडल नामक पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरने से ।
- हुमायूं द्वारा लड़े गए चार युद्धों का क्रम क्या है ? Ans - दौहरिया, चौसा, बिलग्राम और सरहिंद का युद्ध ।
- किसने दिल्ली में हुमायूं का मकबरा बनवाया ? Ans - हाजी बेगम
- हुमायूंनामा की रचना किसने की ? Ans - हुमायूं की सौतेली बहन गुलबदन बेगम ।
- पानीपथ का द्वितीय युद्ध कब और किसके बीच लड़ा गया ? Ans - 1556 ई. में अकबर और हेमू विकमादित्य के बीच ।
- पानीपथ का द्वितीय युद्ध में किसकी जीत हुई ? Ans - अकबर
- अकबर का जन्म कब और कहां हुआ ? Ans - सन् 1542 ई. में हुमायूं के प्रवास के दौरान अमरकोट में राणा बीरसाल के महल में अकबर का जन्म हुआ ।
- किसके संरक्षण में अकरब ने 1560 ई. तक शासन किया ? Ans - बैरम खां
- सिंहासन पर बैठते ही अकबर ने कौन सा युद्ध लड़ा और जीता ? Ans - पानीपथ की दूसरी लड़ाई
- अकबर ने सबसे पहले समुद्र कहां देखा ? Ans - गुजरात विजय के दौरान
- गुजरात विजय के दौरान अकबर किन विदेशियों से मिला ? Ans - पुर्तगाली
- हल्दीघाटी का प्रसिद्ध युद्ध कब और किसके बीच हुआ ? Ans - 1576 ई. में अकबर के सेनापति राजा मानसिंह ने महाराणा प्रताप को हराया ।
- महाराणा प्रताप कहां का राजा था ? Ans - मेवाड़
- अकबर ने आगरा के नजदीक किस नगर की स्थापना की ? Ans - फतेहपुर सीकरी
- फतेहपुर सीकरी में प्रवेश के लिए बनाये गए दरवाजे को किस नाम से जानते हैं ? Ans - बुलंद दरवाजा
- बुलंद दरवाजा किस उपलक्ष्य में बनाया गया था ? Ans - अकबर द्वारा गुजरात जीतने पर
- अकबर ने फतेहपुर सीकरी में धार्मिक परिचर्चाओं के लिए क्या बनवाया था ? Ans - इबादतखाना
- अकबर ने किस धर्म की स्थापना की ? Ans - तौहीद-ए-इलाही या दीन-ए-इलाही
- दीन-ए-इलाही धर्म स्वीकार करने वाला प्रथम और अंतिम हिंदू कौन था ? Ans - बीरबल
- बीरबल के अलावे किस दरबारी ने दीन-ए-इलाही स्वीकार की ? वाला प्रथम और अंतिम हिंदू कौन था ? Ans - फैजी
- अकबर के दरबार में नवरत्न के नाम से प्रसिद्ध व्यक्ति कौन-कौन थे ? Ans - बीरबर, मानसिंह, फैजी, टोडरमल, अब्दुर्रहीम खानखाना, अबुल फजल, तानसेन, भगवान दास और मुल्ला दो प्याजा ।
- आइने अकबरी तथा अकबरनामा की रचना किसने की ? Ans - अबुल फजल
- दहशाला व्यवस्था को लागू करने के लिए किसकी नियुक्ति की गई ? Ans - करोरी (जिला अधिकारी)
- अकबर ने शीरीकलम की उपाधि किसे दी ? Ans - अब्दुलसमद
- जरीकलम की उपाधि से किसे नवाजा गया ? Ans - मुहम्मद हुसैन
- अकबर ने महाभारत का फारसी अनुवाद किस नाम से करवाया ? Ans - रम्जानामा
- महाभारत का फारसी में रम्जानामा नाम से किसने अनुवाद किया ? Ans - बदायूंनी नकीव खां
- अकबर ने पंचतंत्र का फारसी में अनुवाद किस नाम से करवाया ? Ans - अनवर-ए-सुहैली
- पंचतंत्र का फारसी अनुवाद अनवर-ए-सुहैली किसने लिखी ? Ans - अबुल फजल
- अकबर ने भू-राजस्व के लिए कौन सी पद्धति अपनाई ? Ans - दहसाला
- मनसबदारी प्रथा किसने लागू की ? Ans - अकबर
- अकबर की मृत्यु कब हुई ? Ans - 1605 ई.
- अकबर के मकबरे का निर्माण किस स्थान पर किया गया ? Ans - जहांगीर ने आगरा के निकट सिकन्दरा में अकबर का मकबरा बनवाया ।
- अकबर के समकालीन कौन से सूफी संत थे ? स स्थान पर किया गया ? Ans - शेख सलीम चिश्ती
- बीरबल की मृत्यु कैसे हुई ? Ans - युसुफजाइयों के विद्रोह को दबाने में ।
- दासप्रथा का अंत Ans - 1562
- तीर्थ यात्रा कर समाप्त Ans - 1563
- जजिया कर समाप्त Ans - 1564
- फतेहपुर सीकरी की स्थापना एवं राजधानी आगरा का वहां स्तानांतरण Ans - 1571
- इबादतखाने की स्थापना Ans - 1575
- इबादतखाने में सभी धर्मो के लोगों को प्रवेश Ans - 1578
- मजहर की घोषणा Ans - 1579
- दीन-ए-इलाही की स्थापना Ans - 1582
- इलाही संवत् की शुरुआत Ans -1583
- राजधानी लाहौर स्थानांतरित Ans -1585
- जहांगीर के बचपन का नाम क्या था ? Ans -सलीम
- राजगद्दी पर बैठते ही जहांगीर के खिलाफ किसने विद्रोह कर दिया ? Ans -जहांगीर का पुत्र खुसरो ।
- जहांगीर ने सिखों के किस गुरु को शहजादा खुसरो की सहायता करने के कारण फांसी की सजा दी ? Ans - पांचवे गुरु अर्जुन देव
- जहांगीर की बेगम नूरजहां का वास्तविक नाम क्या था ? Ans -मेहरुन्निसां
- जहांगीर ने किसके नेतृत्व में आगरा में एक चित्रशाला की स्थापना की ? Ans -आगा रजा
- किसने गुलाब से इत्र निकालने की विधि खोजी थी ? Ans -नूरजहां की मां अस्मत बेगम
- महाराणा प्रताप के पुत्र अमर सिंह के विरुद्ध जहांगीर ने किसे सैन्य अभियान का जिम्मा सौंपा ? Ans -शहजादा खुर्रम
- किस नाम से जहांगीर ने सिक्के जारी करवाए ? Ans -निसार
- जहांगीर किसे न्याय का प्रतीक मानता था ? Ans -सोने की जंजीर
- - राज्य की जनता को न्याय दिलाने के लिए जहांगीर ने अपने महल के बाहर किस प्रतीक को लगवाया -सोने की जंजीर
- किसके नेतृत्व में पहली बार मुगल दरबार में अंग्रेज आए ? Ans -मिशन कैप्टन हॉकिंस
- मुगल काल में किस अंग्रेज के नेतृत्व ने व्यापारिक अनुमति प्राप्त करने में सफलता पाई ? Ans -सर टॉमस रो
- भारत में अंग्रेजों ने पहला करोबारी केंद्र कब और कहां स्थापित किया ? Ans -1613 ई. में सूरत में ।
- जहांगीर की मृत्यु कब हुई ? Ans -1627 ई.
- जहांगीर का मकबरा कहां बनवाया गया ? Ans -लाहौर के निकट शाहदरा
- जहांगीर का मकबरा किसने बनवाया था ? Ans -नूरजहां ।
- मयूर सिंहासन किसने बनवाया था ? Ans -शाहजहां
- मयूर सिंहासन को बनाने वाले कलाकार का क्या नाम था ? Ans -बादल खां
- शाहजहां के बचपन का नाम क्या था ? Ans -खुर्रम
- शाहजहां की बेगम का क्या नाम था ? Ans - मुमताज
- शाहजहां की माता का क्या नाम था ? Ans -जोधाबाई
- मुमताज महल के नाम से मशहूर होने से पहले शाहजहां की बेगम को किस नाम से पुकारा जाता था ? Ans -अर्जुमंदबानो
- जहांगीर के सबसे छोटे बेटे शहरयार की शादी किसके साथ हुई थी ? Ans -नूरजहां के पहले पति से उत्पन्न पुत्री से ।
- शाहजहां ने किसकी सहायता से राजगद्दी हासिल की ? Ans -असाफ खां
- शाहजहां के समय कौन-सी जगह मुगल के हाथ से निकल गई ? Ans -कंधार
- शाहजहां ने आगरा से अपनी राजधानी कहां परिवर्तित की ? Ans -शाहजहांनाबाद (पुरानी दिल्ली)
- लाल किला और किला-ए-मुबारक का निर्माण किसने करवाया ? Ans - शाहजह1282- शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल का मकबरा कहां बनवाया ? किसने करवाया ? Ans -आगरा
- मुमताज महल के मकबरे को किस नाम से जानते हैं ? Ans -ताजमहल
- ताजमहल के निर्माण में कितना समय लगा ? Ans -बीस साल
- ताजमहल का निर्माण कार्य कब शुरू किया गया था ? Ans -1632 ई. में ।
- ताजमहल के वास्तुविद कौन थे ? Ans -उस्ताद ईशा खां और उस्ताद अहमद लाहौरी ।
- ताजमहल को बनाने में इस्तेमाल किया गया संगमरमर कहां से लाया गया था ? Ans -मकराना (राजस्थान)
- आगरा का मोती मस्जिद किसने बनवाया ? Ans -शाहजहां
- शाहजहां के समय आने वाले फ्रांसीसी का नाम क्या था ? Ans -फ्रांसिस बर्नियर और टवर्नियर
- शाहजहां के दरबार में संस्कृत के कौन-से पंडित मौजूद थे ? Ans -कबीन्द्र आचार्य सरस्वती और जगन्नाथ पंडितयर
- कवि जगन्नाथ पंडित ने किसकी रचना की थी ? Ans -रसगंगाधर तथा गंगालहरी
- किसने उपनिषदों का अनुवाद फारसी में करवाया था ? Ans -दारा शिकोह
- उपनिषदों का फारसी अनुवाद किस नाम से करवाया गया ? Ans -सर्र-ए-अकबर
- धरमत का युद्ध किसके बीच हुआ था ? Ans -दारा और औरंगजेब
- शाहबुलंद इकबाल के नाम से कौन मशहूर था ? Ans -दारा शिकोह
- शाहजहां की मृत्यु कैसे हुई ? Ans -8 वर्ष कैद में रहने के बाद ।
- शाहजहां को किसने कैद किया था ? Ans -औरंगजेब
- शाहजहां को गिरफ्तार कर कहां कैद किया गया था ? Ans -आगरा का किला
- औरंगजेब का जन्म कहां हुआ था ? Ans -उज्जैन के दोहद नामक स्थान पर ।
- बादशाह बनने से पहले औरंगजेब कहां का गवर्नर था ? Ans -दक्कन
- औरंगजेब ने कितनी बार अपना राज्याभिषेक करवाया ? Ans -दो बार ।
- औरंगजेब किस नाम से सिंहासन पर बैठा ? Ans -औरंगजेब आलमगीर
- गद्दी पर बैठने के बाद औरंगजेब ने कौन-सा कर समाप्त कर दिया ? Ans -राहदारी और पानदारी
- औरंगजेब ने किसकी सलाह से इस्लामी ढंग से शासन किया ? Ans -उलेमा
- मीर मुहम्मद हाकिम कौन थे ? Ans -औरंगजेब के गुरू
- औरंगजेब किस धर्म को मानता था ? Ans -सुन्नी
- औरंगजेब ने अकबर द्वारा शुरू किए गए किस उत्सव को समाप्त कर दिया ? Ans - नौरोज उत्सव तथा झरोखा दर्शन
- औरंगजेब ने राज्य की गैर-मुस्लिम जनता पर कौन-सा कर लगाया ? Ans -जजिया
- हिंदू त्योहारों को सार्वजनिक रूप से मनाने पर किसने रोक लगाई ? Ans -औरंगजेब
- अपने व्यक्तिगत चारित्रिक गुणों के कारण औरंगजेब को किस नाम से जाना जाता था ? Ans -जिंदा पीर
- औरंगजेब ने अपनी बेगम के आग्रह पर ताजमहल की प्रतिकृति का निर्माण कहां करवाया ? Ans -औरंगाबाद
- ताजमहल की प्रतिकृति को किस नाम से जाना जाता है ? Ans - बीवी का मकबरा या द्वितीय ताजमहल (1679 ई.)
- औरंगजेब की मृत्यु कब हुई ? Ans -1707 ई.
- औरंगजेब को कहां दफनाया गया ? Ans - दौलताबाद में स्थित फकीर बुहरानुद्दीन की कब्र के आहते में ।
- औरंगजेब के समय कौन-कौन से विद्रोह हुए ? Ans -जाट विद्रोह, सतनामी विद्रोह, राजपूत विद्रोह और सिक्ख विद्रोह ।
- शाहे बेखबर के नाम से किस मुगल शासक को जाना जाता है ? Ans - बहादुरशाह
- ईरानी आक्रमणकारी नादिर शाह ने किसके शासन काल में दिल्ली पर हमला बोला ? Ans - मुहम्मद शाह
- रंगीला नाम से किस शासक को जाना जाता था ? Ans - मुहम्मद शाह
- भारत से कोहिनूर हीरा और मयूर सिंहासन कौन लूटकर ले गया ? Ans -नादिर शाह
- पानीपथ का तीसरा युद्ध किसके बीच हुआ ? Ans - अहमद शाह अबदाली और मराठों के बीच ।
- पानीपथ के तीसरे युद्ध में किसकी हार हुई थी ? Ans - मराठों की ।
- बक्सर का युद्ध किसके बीच लड़ा गया ? Ans -बंगाल के नवाब मीर कासिम और अंग्रेजों के बीच ।
- बक्सर का युद्ध कब लड़ा गया था ? Ans - 1764 ई. में । इसमें अंग्रेजों की जीत हुई थी ।
- अकबर द्वितीय ने 1833 ई. में अपना पेंशन बढ़वाने के लिए किसे इंग्लैंड भेजा था ? Ans -राजा राममोहन राय
- अंतिम मुगल बादशाह कौन था ? Ans - बहादुरशाह द्वितीय (जफर)
- बहादुरशाह जफर और उनकी बेगम जीनत महल को कैदी बनाकर किस जेल में रखा गया ? Ans - वर्मा के रंगूर स्थित मांडले जेल ।बहादुरशाह जफर की मौत इसी जेल में हुई । जफर का मकबरा रंगूर में स्थित है ।
- मुगलकाल में सबसे प्रचलन वाला सिक्का कौन सा था ? Ans - इलाही (सोने के सिक्के)
- चांदी के सिक्के को क्या कहा जाता था ? Ans - रुपया ।
- मुगलकाल के समय किस प्रमुख चित्र को अब्दुल समद की देख-रेख में पूरा किया गया था ? Ans -हम्जनामा
- औरंगजेब के समय किसने 31 सालों तक दीवान पद पर काम किया ? Ans - असद खान
- मुगलकाल में मंत्रिपरिषद को क्या कहा जाता था ? Ans - विजारत
- किस चित्रकार को जाहांगीर ने ईरान के शासक शाह तहमास्प का चित्र बनाने के लिए भेजा ? Ans - बिशनदास