General Knowledge Question & Answer Set 2 (English)

  Q 1. Which of these is a type of renewable energy?

a) Coal
b) Solar
c) Natural Gas
d) Oil

Q 2. Which of these is an example of a solid?

a) Water
b) Air
c) Ice
d) Steam

Q 3. What is the main function of the white blood cells in the human body?

a) Carry oxygen
b) Fight infections
c) Digest food
d) Produce hormones

Q 4. What does "USB" stand for in technology?

a) Universal Serial Bus
b) Universal System Bus
c) User Serial Bus
d) Unified Storage Bus

Q 5. Which device is used to measure temperature?

a) Barometer
b) Thermometer
c) Speedometer
d) Odometer

Q 6. What does "HTML" stand for in web development?

a) HyperText Markup Language
b) HyperText Machine Language
c) HighText Markup Language
d) Hyper Tool Markup Language

Q 7. Which planet is known as the "Red Planet"?

a) Mars
b) Venus
c) Earth
d) Jupiter

Q 8. Which gas do plants absorb from the air for photosynthesis?
a) Oxygen
b) Nitrogen
c) Carbon dioxide
d) Hydrogen

Q 9. What does the "www" stand for in a web address?

a) World Wide Web
b) Web World Wide
c) Wide World Web
d) Web World Wire

Q 10. What is the main component of the Earth's atmosphere?

a) Oxygen
b) Nitrogen
c) Carbon dioxide
d) Helium

Q 11. Which part of the human body is responsible for pumping blood?

a) Brain
b) Stomach
c) Heart
d) Lungs

Q 12. What is the primary source of energy for the Earth?

a) The Moon
b) The Sun
c) Wind
d) Water

Q 13. What is the hardest natural substance on Earth?
a) Gold
b) Diamond
c) Iron
d) Platinum

Q 14. What does "Wi-Fi" stand for?

a) Wireless Fidelity
b) Wireless Function
c) Wide Fidelity
d) Wide Frequency

Q15. Which tech company recently unveiled a fully functional brain-computer interface device for controlling external devices by thought?
a) Tesla
b) Neuralink
c) Apple
d) Meta

Q 16. Which company recently launched the world's first quantum computer with more than 1,000 qubits?

a) IBM
b) Google
c) Microsoft
d) Honeywell

General Knowledge Question & Answer Set 2 (Hindi)

  Q 1. इनमें से कौन सा नवीनीकरणीय ऊर्जा का प्रकार है?

a) कोयला
b) सौर
c) प्राकृतिक गैस
d) तेल

Which of these is a type of renewable energy?

a) Coal
b) Solar
c) Natural Gas
d) Oil

Q 2. इनमें से कौन सा ठोस का उदाहरण है?

a) पानी
b) हवा
c) बर्फ
d) भाप

Which of these is an example of a solid?

a) Water
b) Air
c) Ice
d) Steam

Q 3. मानव शरीर में सफेद रक्त कणिकाओं का मुख्य कार्य क्या है?

a) ऑक्सीजन ले जाना
b) संक्रमण से लड़ना
c) भोजन पचाना
d) हार्मोन उत्पादन करना

What is the main function of the white blood cells in the human body?

a) Carry oxygen
b) Fight infections
c) Digest food
d) Produce hormones

Q 4. "USB" का पूरा रूप क्या है?

a) यूनिवर्सल सीरियल बस
b) यूनिवर्सल सिस्टम बस
c) यूजर सीरियल बस
d) यूनिफाइड स्टोरेज बस

What does "USB" stand for in technology?

a) Universal Serial Bus
b) Universal System Bus
c) User Serial Bus
d) Unified Storage Bus

Q 5. तापमान मापने के लिए कौन सा उपकरण उपयोग किया जाता है?

a) बैरोमीटर
b) थर्मामीटर
c) स्पीडोमीटर
d) ओडोमीटर

Which device is used to measure temperature?

a) Barometer
b) Thermometer
c) Speedometer
d) Odometer

Q 6. "HTML" का पूरा रूप क्या है?

a) हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
b) हाइपरटेक्स्ट मशीन लैंग्वेज
c) हाईटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
d) हाइपर टूल मार्कअप लैंग्वेज

What does "HTML" stand for in web development?

a) HyperText Markup Language
b) HyperText Machine Language
c) HighText Markup Language
d) Hyper Tool Markup Language

Q 7. कौन सा ग्रह "लाल ग्रह" के नाम से जाना जाता है?
a) मंगल
b) शुक्र
c) पृथ्वी
d) बृहस्पति

Which planet is known as the "Red Planet"?

a) Mars
b) Venus
c) Earth
d) Jupiter

Q 8. पौधे वायुमंडल से किस गैस को अवशोषित करते हैं जो प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक है?

a) ऑक्सीजन
b) नाइट्रोजन
c) कार्बन डाइऑक्साइड
d) हाइड्रोजन

Which gas do plants absorb from the air for photosynthesis?
a) Oxygen
b) Nitrogen
c) Carbon dioxide
d) Hydrogen

Q 9. वेब पते में "www" का क्या मतलब है?

a) वर्ल्ड वाइड वेब
b) वेब वर्ल्ड वाइड
c) वाइड वर्ल्ड वेब
d) वेब वर्ल्ड वायर

What does the "www" stand for in a web address?

a) World Wide Web
b) Web World Wide
c) Wide World Web
d) Web World Wire

Q 10. पृथ्वी के वायुमंडल का मुख्य घटक कौन सा है?

a) ऑक्सीजन
b) नाइट्रोजन
c) कार्बन डाइऑक्साइड
d) हीलियम

What is the main component of the Earth's atmosphere?

a) Oxygen
b) Nitrogen
c) Carbon dioxide
d) Helium

Q 11. मानव शरीर का कौन सा भाग रक्त पंप करने का कार्य करता है?

a) मस्तिष्क
b) पेट
c) हृदय
d) फेफड़े

Which part of the human body is responsible for pumping blood?

a) Brain
b) Stomach
c) Heart
d) Lungs

Q 12. पृथ्वी के लिए प्राथमिक ऊर्जा स्रोत क्या है?

a) चंद्रमा
b) सूर्य
c) हवा
d) पानी

What is the primary source of energy for the Earth?

a) The Moon
b) The Sun
c) Wind
d) Water

Q 13. पृथ्वी पर सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ कौन सा है?

a) सोना
b) हीरा
c) लोहा
d) प्लेटिनम

What is the hardest natural substance on Earth?
a) Gold
b) Diamond
c) Iron
d) Platinum

Q 14. "Wi-Fi" का पूरा रूप क्या है?

a) वायरलेस फिडेलिटी
b) वायरलेस फंक्शन
c) वाइड फिडेलिटी
d) वाइड फ्रीक्वेंसी

What does "Wi-Fi" stand for?

a) Wireless Fidelity
b) Wireless Function
c) Wide Fidelity
d) Wide Frequency

Q15. कौन सी तकनीकी कंपनी ने हाल ही में बाहरी उपकरणों को सोच द्वारा नियंत्रित करने के लिए एक पूर्ण कार्यात्मक मस्तिष्क कंप्यूटर इंटरफ़ेस डिवाइस प्रस्तुत किया?

a) टेस्ला
b) न्यूरालिंक
c) एप्पल
d) मेटा

Which tech company recently unveiled a fully functional brain-computer interface device for controlling external devices by thought?
a) Tesla
b) Neuralink
c) Apple
d) Meta

Q 16. किस कंपनी ने हाल ही में 1,000 से अधिक क्विबिट्स वाले दुनिया के पहले क्वांटम कंप्यूटर को लॉन्च किया?

a) IBM
b) गूगल
c) माइक्रोसॉफ्ट
d) होनिवेल

Which company recently launched the world's first quantum computer with more than 1,000
qubits?

a) IBM
b) Google
c) Microsoft
d) Honeywell

Genrral Knowledge - Hooghly River

Hooghly River 

Hooghly Riveris in West Bengal, India. The Hooghly River is a distributary of the Ganges River in West Bengal, India. It flows south from Murshidabad, through the Rarh region, and into the Bay of Bengal.

The Hooghly River is about 260 kilometers long. Hooghly River is also known as the Bhagirathi-Hooghly, Ganga, and Kati-Ganga.

GK - आविष्कार और आविष्कारक आविष्कार वर्ष और देश का नाम

  1. आर्कीमिडीज सिद्धान्त                                        आर्कीमिडीज  यूनान २८७-२१२ ईसा पूर्व
  2. बीजगणित                                                         अल-ख्वारिज्मी फारस ७८०-८५०
  3. अर्गाण्ड लैम्प                                                     अमी अर्गाण्ड फ्रान्स १७५०-१८०३
  4. थर्मामीटर                                                          गैलेलियो गैलिली इटली १५९३
  5. खगोलीय दूरदर्शक                                            गैलेलियो गैलिली इटली १६०९
  6. बैरोमीटर                                                          इव्हांगेलिस्टा टोर्रिसेली इटली १६४३
  7. पेण्डुलम घड़ी                                                   क्रिश्चन हाइजेन्स नीदरलैण्ड १६५६
  8. तेज चलने वाले शटल                                        जॉन (1733 ई. में)

भारतीय संविधान के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें



भारतीय संविधान, भारतीय लोकतंत्र को संचालित करने वाला सबसे बड़ा लोकतंत्र का धर्मग्रंथ है। आईए जानते हैं अपने संविधान के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें –

भारतीय संविधान की प्रस्तावना : भारतीय संविधान की प्रस्तावना 'हम भारत के लोग' इस वाक्य से प्रारम्भ होती है। भारतीय संविधान की प्रस्तावना अमेरिकी संविधान से प्रभावित होते  हुए भी विश्व में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। प्रस्तावना के माध्यम से भारतीय संविधान का सार, अक्षाएं, उद्देश्य उसका लक्ष्य तथा दर्शन प्रकट होता है। प्रस्तावना यह घोषणा करती है कि संविधान अपनी शक्ति सीधे जनता से प्राप्त करता है

भारतीय संविधान सबसे बड़ा संविधान : विश्व में भारत का संविधान सबसे बड़ा लिखित संविधान है। भारतीय संविधान में वर्तमान समय में भी केवल 470 अनुच्छेद, तथा 12 अनुसूचियाँ हैं और ये 25 भागों में विभाजित है। परन्तु इसके निर्माण के समय मूल संविधान में 395 अनुच्छेद जो 22 भागों में विभाजित थे इसमें केवल 8 अनुसूचियाँ थीं। साथ ही इसमें पांच परिशिष्ठ भी जोड़ दिए गए हैं, जो कि प्रारंभ में नहीं थे।

भारत राज्यों का संघ : भारत राज्यों का एक संघ है। यह संसदीय प्रणाली की सरकार वाला एक स्वतंत्र प्रभुसत्ता सम्पन्न समाज वादी लोकतंत्रात्मक गणराज्य है। यह गणराज्य भारत के संविधान के अनुसार शासित है, जिसे संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर 1949 को ग्रहण किया गया तथा जो 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ।

संविधान का मसौदा : 29 अगस्त 1947 को भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समितिकी स्थापना हुई, जिसमें अध्यक्ष के रूप में डॉ. भीमराव अंबेडकर की नियुक्ति हुई। इसीलिए डॉ. अंबेडकर को संविधान निर्माता भी कहा जाता है।

संविधान सभा के सदस्य : संविधान सभा के 284 सदस्यों ने 24 जनवरी 1950 को दस्तावेज पर  हस्ताक्षर किए, जिनमें 45 महिलाएं भी शामिल थीं। इसके पश्चात 26 जनवरी को भारत का संविधान अस्तित्व में आया। इसे पारित करने में 2 वर्ष, 11 महीने और 8 दिन का समय लगा।

संविधान की विशेषता : भारत के संविधान की पहली विशेषता यह है कि वह संघात्मक भी है और एकात्मक भी। भारत के संविधान में संघात्मक संविधान की सभी उपर्युक्त विशेषताएं विद्यमान हैं।

दूसरी विशेषता यह है कि आपातकाल में भारतीय संविधान में एकात्मक संविधानों के अनुरूप केंद्र को अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए प्रावधान निहित हैं।

तीसरी विशेषता यह है कि केवल एक नागरिकता का ही समावेश किया गया है तथा एक ही संविधान केंद्र तथा राज्य दोनों ही सरकारों के कार्य संचालन के लिए व्यवस्थाएं प्रदान करता है। इसके अलावा संविधान में कुछ अच्छी चीजें विश्व के दूसरे संविधानों से भी संकलित की गई हैं।

संसदीय स्वरूप : संविधान में सरकार के संसदीय स्वरूप की व्यवस्था की गई है जिसकी संरचना कतिपय एकात्मक विशिष्टताओं सहित संघीय हो। केन्द्रीय कार्यपालिका का संवैधानिक प्रमुख राष्ट्रपति है।

भारत के संविधान की धारा 79 के अनुसार, केन्द्रीय संसद की परिषद में राष्ट्रपति तथा दो सदन है जिन्हें राज्यों की परिषद अर्थात राज्य सभा तथा लोगों का सदन अर्थात लोक सभा के नाम से जाना जाता है।

संविधान की धारा 74 (1) में यह व्यवस्था की गई है कि राष्ट्रपति की सहायता करने तथा उसे सलाह देने के लिए एक मंत्री परिषद होगी जिसका प्रमुख प्रधानमंत्री होगा, राष्ट्रपति सलाह के अनुसार अपने कार्यों का निष्पादन करेगा। इस प्रकार वास्तविक कार्यकारी शक्ति मंत्र परिषद में निहित है जिसका प्रमुख प्रधानमंत्री है।

संविधान के प्रमुख तीन बिन्दु : भारत का संविधान तीन प्रमुख बिंदुओं पर आधारित है। पहला राजनीतिक सिद्धांत, जिसके अनुसार भारत एक लोकतांत्रिक देश होगा। यह सार्वभौम, धर्मनिरपेक्ष राज्य होगा।

दूसरा भारत की सरकारी संस्थाओं के मध्य किस प्रकार का संबंध होगा। वे एक दूसरे के साथ किस प्रकार कार्य करेंगे। सरकारी संस्थाओं के क्या अधिकार होंगे, कया कर्तव्य होंगे और किस प्रकार की प्रक्रिया संस्थाओं पर लागू होगी।

तीसरा, भारतीय नागरिकों को कौन कौन से मौलिक अधिकार प्राप्त होंगे तथा नागरिकों के क्या कर्तव्य होंगे। इसके अलावा राज्य के नीति निर्देशक तत्व क्या होंगे।

संविधान संशोधन : संविधान सभा के मतानुसार देश चहुंमुखी विकास लिए समय-समय पर उपयुक्त प्रावधानों की आवश्यकता पड़ सकती है, जिसके लिए संविधान संशोधन की तीन विभिन्न प्रक्रियाएं दी गई हैं। संविधान में पहला संशोधन 18 जून 1951 को किया गया था, जबकि अब तक संविधान में 105 संशोधन किए जा चुके हैं।

धर्मनिरपेक्षता : समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्द संविधान के 1976 में हुए 42वें संशोधन द्वारा प्रस्तावना में जोड़े गए। इससे पहले धर्मनिरपेक्ष के स्थान पर पंथनिरपेक्ष शब्द था। यह अपने सभी नागरिकों को जाति, रंग, नस्ल, लिंग, धर्म या भाषा के आधार पर कोई भेदभाव किए बिना सभी को बराबरी का दर्जा और अवसर देता है।

पक्षियों (Bird) को अंग्रेजी(English) में क्या कहते हैं ?

 पक्षियों को अंग्रेजी में क्या कहते हैं ?

  1. तोता              Parrot
  2. चील              Eagle
  3. कौआ            Crow
  4. गिद्ध              Vulture
  5. गौरैया.           Sparrow
  6. बाज़.             Hawk
  7. बुलबुल          Nightingale
  8. हुदहुद.           Hoopoes
  9. फारुता           Dove
  10. शतुरमुर्ग         Ostrich

G K - पनामा नहर (Panama Nahar)



पनामा नहर (Panama Nahar)

यह पनामा में निर्मित की गई, इस नहर का निर्माण 14 अगस्त 1914 को पूरा हुआ और 15 अगस्त 1914 को यह जलपोतों के आवागमन हेतु खोल दी गई। कुल लम्बाई = 64.8 किमी. परंतु जहाजों को 81 कि मी. दूरी तय करनी होती है। इसी में विश्व की एकमात्र तीन लॉक प्रणाली को अपनाया है। इसके उत्तर में "कोलोन बंदरगाह" तथा दाक्षिण में "बालबोआ बंदरगाह है।

General Knowledge Question & Answer Set 06




Question 1. जम्मू-कश्मीर को संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत विशेष दर्जा प्राप्त था?

Answer. अनुच्छेद 370 के अंतर्गत,


Question 2. मनुष्य के शरीर में कितनी हड्डियों पायी जाती है ?

Answer. मनुष्य के शरीर में 206 हड्डियाँ होती हैं।


Question 3. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार किस वर्ष से प्रदान किए जा रहे हैं ?

Answer. 1954 ई. से,

General Knowledge Question & Answer Set 05 (English)


Question
1. Which of the following cities is the capital of Tripura ?

Option

 (a) Shillong.

 (b) Agartala

(c) Dispur

(d) Aizwal

Answer - (b) Agartala

Question 2. What is the planetary position of the Earth in Solar system ?

Option

 (a) 3

 (b) 4

(c) 5

(d) 6

Answer - (a) 3

 

Question 3.  Who is called as Iron Man of India ?

Option

 (a) Dadhabhai Naoroji.

 (b) Subhash Chandra Bose.

(c) Sardar Vallbhbhai Patel.

(d) Lokmanya Bal Gangadhar Tilak.

Answer - (c) Sardar Vallbhbhai Patel.


Question 4. Which one of the following is a Hill Station in South India ?

Option

 (a) Darjeeling.

 (b) Ooty.

(c) Cochin

(d) Dehradun.

Answer - (b) Ooty.


Question 5. In which year was the first Official Language Commission formed?

Option

(A) 5 May, 1954

(B) 7 June, 1955

(C) 30 Apr, 1956

(D) 8 August, 1957

Answer - (B) 7 June, 1955

 

 

Question 6. The normal sleeping timing in a Reserved Coach is from ………. Hrs to ………….. hours.

Option

 (a) 10 PM to 5 AM

 (b) 9 PM to 6 AM

(c) 9 PM to 5 AM

(d) 10 PM to 6 AM

 

Answer -  (b) 9 PM to 6 AM

 

Question 7. CRIS stands for ………..

Option

 (a) Centre for Railway Information Station.

 (b) Centre for Railway Inquiry System.

(c) Centre for Railway Inquiry Station.

(d) Centre for Railway Information System.

 

 Answer - (d) Centre for Railway Information System.

 

 

 

Question 8. What is full form of RAC?

Option

 (a) Reservation Against Cancellation.

 (b) Reservation After Cancellation.

(c) Reservation After Charting.

(d) Refund After Cancellation.

 

 Answer - (a) Reservation Against Cancellation.

 

 

 

Question 9. Which of the following is the longest railway tunnel in the world?

Option

 (a) Gothard Base Tunnel.

 (b) Seikan Tunnel.

(c) Yul Hyeon Tunnel

(d) Channel Tunnel.

 Answer -  (a) Gothard Base Tunnel.

 

 

 

 

Question 10. What is the position of the Indian Railways in the world according to the length of rail lines ?

 Option

(a) First.

 (b) Second.

(c) Third.

(d) Fourth.

Answer - (d) Fourth.

 

 

Question 11. For whom is the Rail Yatra Account Award Scheme?

Option

(A) For Railway Officers

(B) For literary officials

(C) For Railway Personnel

(D) For all Indian citizens.

Answer - (D) For all Indian citizensQuestion

 

 

Question 12.. Chilika Lake is situated in which of the following Indian states ?

Option

 (a) Odisha

 (b) Assam

(c) West Bengal

(d) Tamil Nadu.

Answer -  (a) Odisha

 

 

 

 

 

 

Question 13. PGRM stands for……..

Option

 (a) Passenger Grievance Redressal Machinery.

 (b) Poor Grievance Redressal Machinery.

(c) Public Grievance Redressal Machinery.

(d) None of above.

Answer - (c) Public Grievance Redressal Machinery.

 

 

 

Question 14. Which train in India has the longest route length ?

Option

 (a) Vivek Express.

 (b) Indrani Express.

(c) Kanyakumari Express.

(d) Bangaluru – Guwahati Express.

Answer -  (a) Vivek Express.

 

 

 

Question 15. India shares the longest International Boundary with which of the following countries ?

 Option

(a) Nepal.

 (b) China

(c) Pakistan.

(d) Bangladesh.

Answer - (d) Bangladesh.

 

 

 

 

Question 16. Who designed our Tri Colour National Flag ?

Option

 (a) Pingali Venkaiah

 (b) Venkayya Naidu

(c) Mahatma Gandhi

(d) Ravindranath Tagore.

Answer -  (a) Pingali Venkaiah

 

 

 

Question 17. Which of the following is our National Tree ?

Option

 (a) Neem.

 (b) Lemon.

(c) Mango

(d) Banyan.

Answer - (d) Banyan.

 

 

 

Question 18. Which is the most sensitive organ in our body ?

Option

 (a) Skin

 (b) Eyes

(c) Tongue

(d) Nose.

Answer - (a) Skin

 

 

 

Question 19. Which Type of tickets shall be issued at ATVM.

Option

 (a) Reserved.

 (b) Unreserved.

(c) Both Reserved and Unreserved.

(d) None of the above.

Answer -   (b) Unreserved.

 

 

 

 

 

Question 20. What is the full form of C.V.O ?

Option

 (a) Chief Vigilance Officer.

 (b) Chief Works Officer.

(c) Chief Vending Officer.

(d) Controlling Vigilance Officer.

Answer - (a) Chief Vigilance Officer.

 

 

 

 

Question 21. IRCTC stands for ……………

Option

 (a) Indian Railway Conference on Tourism and Catering.

 (b) Indian Railway Catering and Tourism Corporation.

(c) Indian Railway Catering and Tourism Council.

(d) Indian Railway Corporation for Tourism & Catering.

Answer - (b) Indian Railway Catering and Tourism Corporation.

 

 

Question 22. Electric Locomotive Works situated at ……….

Option

 (a) Perambur

 (b) Varanasi

(c) Chittaranjan

(d) Bengaluru

Answer - (c) Chittaranjan

 

 

 

 

Question 23. What is the shape of a brick ?

Option

 (a) Rectangle

 (b) Square

(c) Cuboids’

(d) Hexagon

Answer - (c) Cuboids’

 

 

 

 

Question 24. Which of the following countries are associated with Palk Straits ?

Option

 (a) Pakistan and China.

 (b) India and Sri Lanka

(c) North Korea and South Korea

(d) Nepal and Bhutan.

Answer - (b) India and Sri Lanka

 

 

 

 

 

Question 25. On Which date Hindi Day is celebrated?

Option

(A) 8 March

(B) 10 April

(C) 12 August

(D) 14 September

Answer - (D) 14 September

 

Search This Blog